
यूपी: हाथरस में दर्दनाक हादसा, कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 भक्तों की मौत
हाथरस में शुक्रवार की देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। रफ्तार के कहर के चलते एक डंपर ने
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार की देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। रफ्तार के कहर के चलते एक डंपर ने कांवरियों को लोंगिया जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दरअसल यह कॉमेडी है हरिद्वार से जल लेकर अपने गृह जनपद ग्वालियर की तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी है और छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वाले कांवड़ियों की पुलिस ने पहचान कर ली है।
गौरतलब है कि हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना की चपेट में आए 7 कांवड़िए आए थे जिनमें 5 भक्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि एक कमरिया अभी भी अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा कोतवाली सदाबहार बाजार चौराहे पर हुए हादसे की सूचना पर जनपद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में सड़क दुर्घटना में हुई कावड़ियों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।