
योगी सरकार 40 करोड़ रुपये से खरीदेगी झंडे, हर घर तिरंगा कार्यक्रम को मिली स्वीकृति
तिरंगा कार्यक्रम के तहत सरकार ने प्रदेश भर में 4:30 करोड़ से अधिक होने को तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। तिरंगा कार्यक्रम के तहत सरकार ने प्रदेश भर में 4:30 करोड़ से अधिक होने को तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए तय हुआ कि ₹40 करोड़ से झंडे खरीदे जाएंगे जिसमें ₹30 करोड़ पंचायती राज विभाग जबकि 10 करोड़ पर नगर विकास विभाग खर्च करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश भर में इस बार 11 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत 13, 14 व् 15 अगस्त को तिरंगा आयोजित किया जाना है। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी राष्ट्र गौरव के इस पर्व में हो। योगी सरकार ने सर्वाधिक आबादी वाले राज्य की जिम्मेदारी को संभालते हुए 4:30 करो 8989 भवन में सरकारी गैर सरकारी कार्यालय संस्थाओं आदि के भवनों पर कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
शनिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन झंडा खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृत योगी कैबिनेट ने दे दी। योगी सरकार ₹40 करोड़ की खरीद करेगी जिसमें 30 करोड पर पंचायती राज और 10 करोड़ पर नगर विकास विभाग देगा। 75% झंडे ग्रामीण क्षेत्रों में 25% झंडे शहरी क्षेत्रों में फहरार जाने है।