
निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने BJP को कहा ‘बड़ा भाई’, कैबिनेट विस्तार पर दिया ये बयान
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अपनी नाराजगी जाहिर करने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद के तेवर आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही उनके सुर बदले-बदले से लग रहे हैं। मिर्जापुर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा को बड़ा भाई बताया।
इसके साथ ही उन्होंने सत्ताधारी दल भाजपा को एक बड़ी नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि सहयोगी मित्र होने के नाते हमारे समाज की सलाह है कि अगर वह उपमुख्यमंत्री बना दें तो 2022 का चुनाव जीत सकते हैं । यह हमारे समाज की सलाह है । करना तो उन्हें है। हम तो सिर्फ सलाह दे सकते है।
ये भी पढ़े :-पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखा गया
डॉ संजय निषाद ने योगी आदित्यनाथ कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रहे कयासों के बीच एक बड़ी बात की हैं । निषाद पार्टी को शामिल किया जाने के सवाल पर उन्होंने धर्मग्रंथ रामायण से इसे जोड़ते हुए कहा,’जब श्रीराम अयोध्या से चले थे उन्हें निषाद राज ने अपनी सेना दी, लंका पर विजय हासिल हुई ।
आज संजय निषाद उसी सेना का सेनापति है। अगर रामनगरी अयोध्या में राम की कैबिनेट में निषाद राज हो सकते है। हम सेनापति है । अगर उन्हें लगता है 2022 में लाभ है तो उन्हें व उनकी पार्टी को सम्मान देना चाहिए। निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने अपने समाज के लिए आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि हमने पद के लिए पार्टी नहीं बनाई है। हमारी अपनी मांग आरक्षण,मुकदमे वापस लेने और ताल,तलैया निषाद समाज को देने की मांग कर रहे है । भाजपा ने वादा किया है. निषाद पार्टी उनके साथ है । वह वादा जरूर पूरी करेंगे’ ।
दरअसल, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाए जाने से डॉ. संजय निषाद नाराज थे। संजय निषाद ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि यूपी में 160 से अधिक विधानसभा सीटों पर निषाद समुदाय का प्रभाव है. अगर अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में मंत्री बन सकती हैं, तो प्रवीण निषाद को भी मंत्री बनाया जाना चाहिए । साल 2019 में भाजपा को 40 सीटों पर निषाद वोट मिले थे ।
डॉ संजय निषाद ने कहा था कि वो पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात कर चुके हैं, और अब भाजपा को ही इस पर फैसला करना है। आपको बता दें कि अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से चुनाव जीता है । वो 2014 में मोदी कैबिनेट के पहले कार्यकाल में केंद्र सरकार में मंत्री रह चुकी हैं ।