
सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के खिलाफ हरकीपौडी में व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन, कहा – एक तरफा कार्यवाही कर रहा प्रशासन
हरिद्वार : देशभर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है. इस साथ ही उत्तराखंड में इसको लेकर कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है. इससे गुस्साए हरिद्वार के व्यापारियों ने इस अभियान का विरोध करते हुए. इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया है.
ये भी पढ़े :- हरिद्वार में ई – रिक्शा चालक की गंगा में डुबाकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जानिए क्या है पूरा मामला
व्यापारियों ने प्रदर्शन के जरिए उठाई ये मांग
हरिद्वार की हरकीपौड़ी में सिगल यूज प्लास्टिक बैन अभियान का विरोध में प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है की, ” प्रशासन इस मामले में उनकी समस्याओं की सुनवाई नहीं कर रहा है और एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने सरकार से सिग्नल यूज प्लास्टिक के उत्पादन को बैन करने की मांग की है।”
नगर निगम की टीम ने अभियान के दौरान इतनी प्लास्टिक की जब्त
हरिद्वार नगर निगम की टीम ने गुरुवार को हरकी पैड़ी और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में प्लास्टिक कैन और पालीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया। टीम ने करीब 500 किलोग्राम कैन और पालिथिन जब्त की। प्रतिबंध के बावजूद धर्मनगरी में प्लास्टिक कैन और पालीथिन की बिक्री और उपयोग जारी है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली मेट्रो यदि खो गया है आपका भी सामान, तो तुरंत डायल करें ये हेल्पलाइन नम्बर, मिलेगी जल्द मदद
अभियान में ये लोग रहे शामिल
कांवड़ मेला नजदीक आने के चलते नगर निगम टीम ने अभियान तेज कर दिया है। टीम ने हरकी पैड़ी और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब 500 किलोग्राम प्लास्टिक कैन और पालीथिन जब्त की। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि ”कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत, गौहर हयात, वेदपाल, रामअवतार, अभिषेक गुप्ता, संजीव, सुभाष, अकरम, रामपाल, मंजीत आदि शामिल रहे।”