
TrendingUttar Pradesh
कानपुरः नकाबपोश बदमाशों ने की पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हत्यारों ने कब वारदात को अंजाम दिया। हालांकि उसने तीन नकाबपोश को घर से भागते हुए देखा था।
कानपुरः बर्रा क्षेत्र में देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती मुन्ना लाल और राजदेवी की गला रेतकर हत्या कर दी। घर में मौजूद बेटी कोमल ने बताया कि पापा बाहर कमरे में सो रहे थे और वो मां के साथ बीच वाले कमरे में थी। भाई पहली मंजिल पर सो रहा था।
उसने बताया कि उसे पता नहीं चला कि हत्यारों ने कब वारदात को अंजाम दिया। हालांकि उसने तीन नकाबपोश को घर से भागते हुए देखा था। हत्याकांड के बाद कोमल के चिल्लाने पर अनूप नीचे आया, लेकिन तब तक हत्यारोपी वहां से भाग चुके थे।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, DCP क्राइम सलमान ताज पाटिल, ADCP साउथ मनीष सोनकर, SP गोविंद नगर विकास पांडेय, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड जांच करने पहुंची।