
उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर वालों को लगने लगा टीका
प्रदेशभर में सोमवार से 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में राधा स्वामी सत्संग घर में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया।
हल्द्वानी एमबी महाविद्यालय में 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। कॉलेज परीसर में सैकड़ों युवाओं की लंबी लाइन लगी हुई है। डीएम धीराज गर्ब्यांग खुद मौके पर रहकर निर्देश दे रहे हैं। युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या भी बनी हुई है। हालांकि पुलिस और अधिकारी लोगों से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं।

इसी तरह राजधानी देहरादून और हरिद्वार के टीकाकरण केंद्रों के बाहर भी लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। टीकाकरण के पहले दिन लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। हरिद्वार के प्रेमनगर टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन में अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक पूरे प्रदेश में रहेगा सख्त कोविड कर्फ्यू
देहरादून रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय एक में कोविड टीकाकारण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को लाभर्थियों के विरोध का सामना करना पड़ा। लाभार्थी घंटों से केंद्र के बाहर टीकाकरण शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। विधानसभा अध्यक्ष जल्दबाजी में अभियान का शुभारंभ कर केंद्र से निकले।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को सोमवार से कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज उत्तराखंड में उपलब्ध हैं। इस आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को वैक्सीन निशुल्क लग रही है। इसके लिए सरकार चार सौ करोड़ की राशि खर्च कर रही है। जिसमें 100 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी हो चुकी है।
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों के स्तर से वैक्सीनेशन की योजना तैयार की गई है। सरकार का जोर इस बात पर है कि खुली जगहों पर वैकसीनेशन कराया जाए। देहरादून में इसके लिए राधा स्वामी सत्संग भवन में पांच केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें दो केंद्र 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए और तीन 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लिए बनाए गए हैं। सूबे के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। सभी जिलों को वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित
इस आयु वर्ग 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। टीकाकरण निर्धारित केंद्रों पर हो रहा है। जिसकी जानकारी कोविन पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को मिल सकती है। 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु पर 18 से 44 साल वर्ग के लाभार्थियों का पंजीकरण शुरू किया गया था।