
पांच दिन बंद रहेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट, नहीं दाखिल होगा मुकदमा
कोरोना संक्रमण प्रकोप को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। प्रयागराज व लखनऊ में मुकदमों का दाखिला भी नहीं होगा। 26अप्रैल को वर्चुअल सुनवाई में केवल अतिआवश्यक मुकदमें ही सुने जाएंगे। यह फैसला कोरोना संक्रमण को ब्रेक देने के लिए लिया गया है। निबंधक प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20, 22, 23 24 व 25 अप्रैल को पूरी तरह से हाईकोर्ट बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें : यूपी : प्रयागराज में 24 घंटे में मिले 2416 नए केस , 14 लोगों की गई जान
इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय यादव ने यह निर्णय कोरोना प्रकोप की निगरानी कमेटी के प्रस्ताव पर कोरोना संक्रमण को ब्रेक देने के लिए लिया है। निबंधक प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20, 22, 23 व 24 अप्रैल को पूरी तरह से हाईकोर्ट बंद रहेगा। सीएमओ प्रयागराज व लखनऊ को कोरोना दवा व ऑक्सीजन गैस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है

बता दें उत्तर प्रदेश में सोमवार को 28,287 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 10978 मरीजों के डिस्चार्ज होने से थोड़ी राहत भी रही। हालांकि कुल 167 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत भी हो गई। प्रदेश में एक्टिव केस अब 2,08,523 हो गए हैं।