
राजस्थान के नागौर जिले के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने
राजस्थान के नागौर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां नागौर जिले के गांव में अनुसूचित जाति की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला ( A case of gang rape ) सामने आया है मिली जानकारी की मानें तो महिला विवाहित थी वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा बताया गया है कि दुष्कर्म मामले में उसी गांव के तीन आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।

क्या है पूरा मामला ?
थाना प्रभारी (मकराना) रोशन लाल द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो 24 मई को क्षेत्र के निवासी एक विवाहिता अपनी बहन के साथ दैनिक क्रिया के लिए गई थी आरोप है कि तभी देवकरण गुर्जर और उसके दो साथियों ने विवाहित को जान से मारने की धमकी धमकी देकर ट्रैक्टर से एक सुनसान जगह ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया पुलिस द्वारा जानकारी सामने आई है कि इस मामले में पीड़ित ने रविवार को तहरीर दी है जिसके आधार पर देवकरण समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज की लिया गया है।
यह भी पढ़े : राजस्थान दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर, प्रियंका गांधी से रद्द करवाने की मांग
सारे आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं और पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जानकारी है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले सारे आरोपी एक ही गांव के थे जिन्होंने महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ दुष्कर्म किया।