
एमी जैक्सन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की ऐश्वर्या की फोटो, जानें उस में क्या था खास
एमी ने शेयर की ऐश्वर्या की तस्वीर
वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एमी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने लुक और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने बारे में नहीं बल्कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकि ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में पोस्ट किया हैं। ऐसे में एक बार फिर से वे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण सुर्खियों में हैं।
जैसा कि आप सभी जानते है ऐश्वर्या राय बच्चन किसी पहचान की मोहताज नहीं। उनके फैंस दुनियाभर में हैं। इन्हीं में से एक सबसे बड़ी फैंन है बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन। एमी जैक्सन ने ऐश्वर्या के प्रति अपने प्यार को जगजाहिर करते हुए उनके मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद की एक अनदेखी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जहां फोटो में ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा राय संग बैठकर खाना खा रही हैं। इस पोस्ट में एमी जैक्सन ने ऐश्वर्या को अपनी क्वीन बताया है।
दरअसल एमी जैक्सन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐश्वर्या के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘द क्वीन। हमेशा मेरी फेवरेट।’ आपको बता दें कि यह फोटो 1994 का है, जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड पेजेंट को जीतने के बाद एक इवेंट में हिस्सा लिया था। ऐसे में अपने ताज को सिर पर सजाए ऐश्वर्या राय जमीन पर बैठकर खाना खाती नजर आई थीं। पिंक साड़ी पहने बैठीं ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके साथ उनकी मां वृंदा, ग्रे कलर के सूट में बैठी थीं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों यूके में रह रही हैं। उनके साथ उनके मंगेतर George Panayiotou और बेटा Andreas Panayiotou है। बेटे को जन्म देने के बाद से एमी ने किसी फिल्म को साइन नहीं किया है। एमी और जॉर्ज के बेटे का जन्म सितम्बर 2019 को हुआ था। वह सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।