
लखनऊ: झारखंड से आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद(chandrashekhar) ने बहुजन समाज पार्टी(bsp) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर करारा हमला बोला है। चंद्र शेखर आजाद ने कहा है कि मायावती ने बहुजन समाज को भारतीय जनता पार्टी के हाथों बेच दिया है। आरोपों की बौछार करते हुए चल शेखर ने कहा कि मायावती(mayawati) ने अपने भाई भतीजे और संपत्ति को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह बहुजन समाज के लोगों के साथ विश्वासघात है और इसे सहा नहीं जाएगा। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मायावती ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को काफी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि मायावती के भाजपा के सामने घुटने टेकने की वजह से ही आज देश का हर नागरिक ₹200000 के विदेशी कर्जदार है।
चंद्रशेखर पलामू, गढ़वा, लातेहार जिलों का दौरा करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बहुजन समाज को उनके हक और अपने अधिकार के लिए जागरूक करना है, साथ ही उनको संगठित भी करना है। चंद्रशेखर ने कहा कि इसी ताकत से देश को फासीवादी ताकतों से बचाया जा सकता है। झारखंड सीएम के कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए और एनडीए की सरकारों ने बहुजन समाज और दलितों को दबाने का काम किया है। उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़े तभी वास्तविक अधिकार मिल सकता है। चंद्रशेखर ने कहा कि अधिकार की लड़ाई के जरिए ही आंदोलन कर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर के संविधान को मिटाने नहीं दिया जाएगा।