
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ की चरस बरामद
18 किलो के आसपास बरामद किया गया है वहीं युवकों के पास से नेपाली मुद्रा और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए।
कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेपाल से लाकर बिहार के रास्ते यूपी में खपाने के लिए आ रही चरस की बड़ी खेप कानपुर आउटर और एसटीएफ की टीम ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रूपये है। वही इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद कानपुर आउटर पुलिस और एसटीएफ की टीम है इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रहीं है।
फतेहपुर में हादसा, गंगा में नहाने गए 7 लोग डूबे, 4 की मौत
पुलिस ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी का इनपुट मिलने के बाद कानपुर में विशेष टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि देर शाम बड़ी मात्रा में चरस की सूचना मिलने पर तत्काल सीओ सदर, महाराजपुर और एसटीएफ की टीमों को अलर्ट कर कानपुर मार्ग पर चरस की खेप डिलीवरी करने वाले युवकों को धर दबोचा गया।
पकड़े जाने के बाद भी को ने बताया कि वह यहां माल नेपाल से लेकर आए थे। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि यह सप्लाई फिरोजाबाद में किसी डीलर से होनी थी लेकिन उसने फिरोजाबाद में या माल लेने से मना किया और उसने कानपुर में ही माल लेने की बात कही। पुलिस ने बरामद किए हुए माल को बताया कि यह माल करीब 18 किलो के आसपास बरामद किया गया है वहीं युवकों के पास से नेपाली मुद्रा और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में जो जानकारी जुटाई उसके मुताबिक तीनों अभियुक्त मोतिहारी बिहार के हैं जिनका नाम रौनक पटेल पुत्र संतोष पटेल, मनोज चौधरी और मिस्त्री पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण चौधरी और मेराज आलम और सलीम भाई पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है।अभियुक्तों के पास से बरामदगी के रूप में लड्डू के आकार के कुल 470 लड्डू आकार की चरस बरामद हुई है जिसका कुल वजन 18 किलो से अधिक का है। वही अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल और ₹1000 की नेपाली मुद्रा बरामद की गई कुल मिलाकर तीनों अभियुक्तों के पास से 2,000 से अधिक की नेपाली मुद्रा और कुछ भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई है।