
सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए न्याय यात्रा शुरू करेगी – रालोद
राष्ट्रीय लोक दल की रालोद न्याय यात्रा
यूपी चुनाव : प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां सत्ता पाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं वही सभी पार्टियां एक दूसरे की पार्टी पर सेंधमारी का भी काम कर रही हैं। वहीं इस बार पूरे चुनावी मूड में दिख रही राष्ट्रीय लोक दल नेम भी दलित वोट बैंक में सेंधमारी करने का बीड़ा उठाया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल ने इस बार इसका जिम्मेदार राष्ट्रीय लोकदल के एससी एसटी प्रकोष्ठ को सौंपा गया है। एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनौजिया ने कहा कि प्रदेश में दलितों पिछड़ों और महिलाओं को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए रालोद न्याय यात्रा शुरू करेगी और वह काशीराम की विरासत को बचाने का काम करेगी।
इतना ही नहीं पत्रकार वार्ता के दौरान प्रशांत कनौजिया ने कहा कि दलित किसी की बपौती नहीं है दलितों पर बसपा का अधिकार नहीं है हमारा काम है कि दलितों और दोस्तों को न्याय मिलना चाहिए। हमारी मांग है कि देश में अब जातिगत जनगणना होनी चाहिए जिससे दलितों शोषित और वंचितों को उनका न्याय मिल सके।
मायावती पर जमकर साधा निशाना
प्रशांत कनौजिया ने कहा की जिन भाजपा नेताओं ने अभी तक अपने घर के गमलों में पानी नहीं डाला वह आज किसान के हितों की बात करते हैं और उनके लिए कृषि कानून लाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान भारतीय जनता पार्टी को दो टीको की तरह डोज देगा ।
उन्होंने मायावती पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब दलितों पर अत्याचार होता है तब मायावती दिखाई नहीं देती और वोट के समय वह दलितों की मसीहा बन जाती प्रदेश में दलित बेटियों के साथ हाथरस, बिजनौर, अलीगढ़, गोरखपुर मैं कांड हुए लेकिन मायावती कहीं दिखाई नहीं दी। प्रशांत कनौजिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दलित किसान पीड़ित शोषित वर्ग के सभी लोग राष्ट्रीय लोक दल का समर्थन करेंगे।