
प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की राजपत्रित अधिकारियों के पद पर होगी सीधी भर्ती- सीएम योगी
गलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की हुई बैठक में इसका फैसला हुआ जिस पर कैबिनेट की
लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय खेलस्पर्धा( sports) में देश का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों(players) को राजपत्रित अधिकारियों के पद पर सीधी भर्ती की जाएगी। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी(cmyogi) आदित्यनाथ की कैबिनेट की हुई बैठक में इसका फैसला हुआ जिस पर कैबिनेट(cabinet) की अंतिम मुहर लगाई गई। योगी कैबिनेट से अंतिम मुहर लगने के बाद अंतर्राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी पदक विजेता खिलाड़ियों की राजपूती पदों पर नियुक्ति के लिए उत्तरप्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पद विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
गौरतलब है कि इस बात को चुरा सरकार ने पहले ही घोषणा की थी लेकिन आज कैबिनेट में दिए गए प्रस्ताव पर इस पर मुहर लग गई। बता दें कि इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को इस नीति के अंतर्गत प्रदेश के 9 सरकारी विभागों के चिन्हित 24 राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती प्रदान की जाएगी।
सीएम अभ्युदय योजना निशुल्क कोचिंग पाने का आखिरी मौका, इस दिन तक कर सकते है आवेदन
आपको बता दें कि यह 24 पद 9 विभिन्न विभागों ग्राम विकास विभाग, शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, गृह विभाग, पंचायती राज, विभाग, युवा कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग हैं जो लोक सेवा आयोग की परिधि के हैं।
लखनऊ: ई-विधान को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
इतना ही नहीं इसके अलावा भातखंडे संगीत संस्थान संघ विश्वविद्यालय लखनऊ को भातखंडे राज संस्कृत विश्वविद्यालय बनाए जाने के लिए भातखंडे दास संस्कृत विश्वविद्यालय अध्यादेश 2021 के प्रति स्थानीय विधेयक के प्रारूप को अनुमोदन प्रदान करते हुए राज विधानमंडल के दोनों सदनों के प्रस्तुत किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की है।