
यूपी में शिक्षा का विस्तार, माध्यमिक विद्यालयों में होगा भारी बदलाव
योगी सरकार यूपी के माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम को सरल बनाने हेतु इसे तीन भागों में विभाजित किया गया है। साथ ही कोर्स में राष्ट्रवाद और सामाजिक मुद्दों की भी शिक्षा दी जाएगी।
लखनऊ : यूपी में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का योगी सरकार का प्रयास जारी हैं जिस पर सीएम योगी के द्वारा एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके चलते योगी सरकार यूपी के माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम को सरल बनाने हेतु इसे तीन भागों में विभाजित किया गया है। साथ ही कोर्स में राष्ट्रवाद और सामाजिक मुद्दों की भी शिक्षा दी जाएगी।
साथ ही आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक में अंग्रेजी माध्यम का एक एक सेक्शन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा जिसके लिए पहले शिक्षकों को भी अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों और अर्धनगरीय स्कूलों में बच्चों को कृषि के क्षेत्र में पूर्ण तरह से शिक्षण किया जा सके जिसके लिए माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान विषय को पढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा और साहित्यिक संस्कृत का भी अध्ययन कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राज्य में 20 अगस्त से फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी अलर्ट