
India Rise Special
दुबई से बिहार आए दो लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा गया सैंपल
पटना। विश्व भर में फैल रहे कोरोंना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा अब हमारे देश मे बढ़ने लगा है। देश ओमिक्रॉन के पांच मामले सामने आने के बाद लोग दहशत में है। ऐसे में बिहार के पटना में दुबई से लौटे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । हालांकि अभी उन लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुईं है।लेकिन जांच के लिए उनका सैंपल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबित संक्रमित दोनों ही व्यक्ति पटना में तकरीबन 10 दिन से रह रहे थे। अब उनके कोरोना संक्रमित मिलने के बाद , वे किन लोगों के सम्पर्क में आये उन लोगों की तलाश की जा रही है।
पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभाग कुमारी ने बताया कि, ” दुबई से लौटे दो यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। साथ ही कहा कि अब कंफर्मेशन जांच कराई जा रही है। ऐसे में अगर नए स्ट्रेन का मामला आया तो स्थिति गंभीर होगी।”