
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के खिलाफ काफी मुखर हो गई। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जोरदार प्रचार करने वाली अपर्णा यादव के निशाने पर अब मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी ही है।
बता दें कि अपर्णा यादव अपने पति प्रतीक यादव के ननिहाल औरैया में थी। इस दौरान अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ तमाम तरह के अनर्गल प्रचार करने वालों पर भी हमला बोला। उन्होंने बताया कि केवल राष्ट्रहित के विकास में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास के बारे में काम करती है और यही एक राष्ट्रवादी पार्टी है और इस पार्टी में कोई भी परिवारवाद का स्थान नहीं है और इस पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है।
अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बिना नाम लिए जमकर हमला बोला। कहा कि प्रचार के दौरान जो लोग सन्यासी को मठ भेजने का काम कर रहे थे अब उन पलट बरसेंगे। अपर्णा ने कहा कि जब मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी तब कुछ लोग सोशल मीडिया और ट्विटर के जरिए हमला बोल रहे थे कि अब सन्यासी को मत भेजने का समय आ गया है लेकिन मैं आपको बता दूं कि प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन लोगों पर लठ बजाने का काम करेंगे।