
TrendingUttar Pradesh
हादसा ! बोलेरो-डीसीएम की भिड़ंत, दो की मौत, तीन घायल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बहराइच: जिले के मटेरा थाना इलाके में बहराइच-नानपारा हाईवे पर शनिवार की सुबह डीसीएम और बोलेरो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, मटेरा थाने के प्रहलादापुर और भोपतपुर चौकी क्षेत्र में नानपारा की तरफ से बहराइच जा रही एक बोलेरो की सामने से आ रही डीसीएम से टक्कर हो गई। बोलरों में सवार पांच लोगों में दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को रिसिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।