
मथुरा : प्रशासन ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 40 से अधिक दारोगा के हुए ट्रांसफर
बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं।
लखनऊ: विधानसभा और फिर विधान परिषद के चुनाव खत्म होते ही मथुरा में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं। तबादला एक्सप्रेस में 43 दारोगा सवार हुए। जिन्हें अलग-अलग जगहों पर तैनाती दी गई है।
जिन 43 दारोगा के तबादले किए गए हैं वह सभी पिछले काफी समय से एक ही थाने और चौकी पर तैनात थे। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जिले की कई चौकी प्रभारियों को भी बदल दिया है। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मंशा से एसएसपी ने इन दारोगाओं के तबादले किए हैं।
योगी सरकार लगातार पुलिस के आलाधिकारियों को निर्देश देती रहती है कि, भ्रष्टाचार और अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगना चाहिए। इसी के तहत ये तबादले किए गए हैं।
इनके हुए तबादले….
चमन शर्मा चौकी प्रभारी कस्बा राया को चौकी प्रभारी डीग गेट थाना गोविंद नगर, विजय कुमार को चौकी प्रभारी जिला चिकित्सालय थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी भरतपुर गेट थाना कोतवाली, विजय कुमार चौकी प्रभारी भरतपुर गेट थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी जिला चिकित्सालय थाना कोतवाली, अजय अवाना चौकी प्रभारी बाजना थाना नौझील से रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी कृष्णा नगर थाना कोतवाली, मुनेंद्र पाल चौकी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना को चौकी प्रभारी बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर, योगेश नागर रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी कृष्णा नगर थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे, प्रबल प्रताप चौकी प्रभारी मानागढ़ी थाना नौझील से चौकी प्रभारी सिविल लाइन सदर बाजार, रोहित यादव चौकी प्रभारी नियति थाना जैत से चौकी प्रभारी अड्डा थाना वृंदावन, मनोज कुमार चौकी प्रभारी अड्डा वृंदावन से चौकी प्रभारी रैपुरा जाट थाना फरह, रविंद्र बाबू एसएसआई गोवर्धन से रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी ओल थाना फरह, सतीश कुमार थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी कस्बा फरह, शैलेंद्र शर्मा चौकी प्रभारी बाद रिफाइनरी से चौकी प्रभारी आझाई थाना जैत, एसएसपी के रीडर अवनेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी बाद रिफायनरी, अमित कुमार चौकी प्रभारी लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार से चौकी प्रभारी बाग बहादुर थाना कोतवाली, राघवेंद्र थाना जमुनापार से चौकी प्रभारी लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार, ईश्वर सिंह चुनाव सेल से चौकी प्रभारी देवराह बाबा घाट थाना वृंदावन, उमेश शर्मा चौकी प्रभारी गोपाल बाग थाना कोसी से चौकी प्रभारी बाजना थाना नौहझील, शिव कुमार शर्मा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना राया से चौकी प्रभारी कस्बा थाना राया, राजीव गौतम चौकी प्रभारी हनुमान तिराहा थाना बलदेव से चौकी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना, धीरज यादव चौकी प्रभारी अनोडा थाना राया से चौकी प्रभारी हरनौल मोड़ थाना सुरीर, शिव वीर सिंह चौकी प्रभारी ओल थाना फरह से चौकी प्रभारी गोपाल बाग थाना कोसी, सुधीर सिंह चौकी प्रभारी बरौली थाना बलदेव से चौकी प्रभारी कस्बा थाना छाता, अर्जुन राठी चौकी प्रभारी गड़ी बरवारी थाना कोसी से चौकी प्रभारी विशंभरा थाना शेरगढ़, राहुल सिंह थाना बरसाना से चौकी प्रभारी गड़ी बरवारी थाना कोसी, जितेंद्र कुमार थाना जैत से चौकी प्रभारी जाजमपट्टी थाना मगोर्रा, अनुज नागर चौकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे से चौकी प्रभारी खानपुर थाना महावन, प्रेम किशोर चौकी प्रभारी सिविल लाइन सदर बाजार से चौकी प्रभारी बरौली थाना बलदेव आदि |