
मऊः भाजपा से सपा ज्वाइन करने वाले घोसी से सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पहली बार घोसी पहुंचने पर धारा 144 के उलंघन सहित आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं घोसी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को घोसी बार्डर पर घोसी के उपजिलाधिकारी ने रोक दिया और हिदायत दी कि इस तरह से लाव लश्कर एवं भारी भीड़ इकट्ठा कर क्षेत्र में घूम नहीं सकते।
बतातें चलें कि सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के जनपद प्रथम आगमन पर सपा के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का फूल मालाओं से स्वागत किया जाना था । साथ पार्टी के झंडे लहराए गए हैं जिसकी अनुमति जिला प्रशासन से नहीं ली गयी थी। उपजिलाधिकारी घोसी के मुताबिक आचार संहिता का उलंघन बताया गया है । इसके साथ ही दारा सिंह चौहान सहित उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।