
बीजेपी ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा हंगामे को लेकर होगी चर्चा
संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हुए। इस बैठक में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा हंगामे को लेकर चर्चा की जाएगी।
बीजेपी ने सोमवार को संसद में संसदीय दल की बैठक आयोजित की। संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हुए। आपको बता दें कि संसदीय दल की इस बैठक में मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा हंगामे को लेकर चर्चा की जाएगी। पिछले हफ्ते विपक्ष की इस हरकत को प्रधानमंत्री ने ‘गैरजिम्मेदाराना’ करार दिया था।
संसदीय दल की इस बैठक के लिए बीजेपी द्वारा नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस में बताया गया कि ‘मंगलवार सुबह 9.30 बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी।’ इस बैठक में दोनों सदनों के सभी भाजपा सदस्यों को शामिल होने का आदेश दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्रिपरिषद के लगभग सभी सदस्य इस बैठक में मौजूद थे।
वहीं बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने विपक्ष के रवैये पर बहुत चिंता व्यक्त की। वो चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो और सार्थक चर्चा हो। इसके लिए ऑपोजिशन को चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए। केंद्र के तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सोमवार को संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था।
यहां तक कि हंगामे के कारण प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के सदस्यों का दोनों में से किसी सदन में परिचय नहीं करा पाए। बाद में उन्हें मंत्रियों की सूची को सदन के पटल पर रखना पड़ा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 जुलाई से शुरू संसद के मानसून सत्र की शुरुआत ही विपक्ष के हंगामे के साथ हुई जिसके कारण अब तक दोनों सदनों का कामकाज न के बराबर हुआ है। हर घंटे स्थगित होने वाली सदनों की कार्यवाही को लेकर आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के दौरान ये मुद्दे उठाए जाने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें: जानें क्या है यूपी राशन कार्ड के लाभ और कैसे कर सकते हैं इसमें अपना नाम चेक