
Video Viral: कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में बकरे ने की शिवजी की आराधना, देखें वीडियो
गंगा नदी के तट पर भगवान आनंदेश्वर का भव्य मंदिर है इस मंदिर में कई भक्तों भोले बाबा के
कानपुर: ईश्वर सर्वव्यापी है यह सर्वविदित है और इसकी आराधना का भी सभी को हक है। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आए हैं जहां एक बकरा भगवान शिव का बड़ा भक्त उनकी भक्ति का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है बकरा भी बेहद चर्चा में है।
कानपुर के प्रमुख क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर भगवान आनंदेश्वर का भव्य मंदिर है इस मंदिर में कई भक्तों भोले बाबा के 1 पूजन के बाद बकरों का दान करते हैं लेकिन इन बकरों को घाट पर ही छोड़ दिया जाता है इनमें से एक बकरा चर्चा का विषय बन गया है और उस बकरे की शिव भक्ति को लेकर लोग काफी हैरान है।
आम आदमी को झटका ! RBI ने बढ़ाए रेपो रेट, कल से लागू होंगी बढ़ी ब्याज दरें…
कानपुर के प्रमुख में प्रसिद्ध मंदिर अंधेश्वर धाम में बकरा किस विभक्ति अनोखी तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में खूब वायरल किया है। बकरे की भक्ति को देखकर लोग काफी हैरान है वही लोग इसको प्रभु की माया बता रहे हैं।