
TrendingUttar Pradesh
पीएम मोदी की डिजिटल सोच को आगे बढ़ाएंगे इस जिले के छात्र ..
शक्ति योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय के चयनित 439 छात्र/छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया
हरदोई: महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने किया। शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
छात्रों को डिजी शक्ति योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय के चयनित 439 छात्र/छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि, कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा में तकनीकी रूप से पढ़ाई में योगदान प्रदान करने को लेकर छात्रों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। जिससे वह पढ़ाई के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सकें।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया सोच को आगे बढ़ायें। उन्होने कहा कि सरकार छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्व है और कोरोनाकाल में ई लर्निंग के माध्यम से बच्चों को शिक्षा में काफी लाभ मिला हैं।
इस अवसर पर डिजी योजना की नोडल मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने शिक्षा मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा में टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण के लिए 62 हजार छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है। जिसमें से 21 हजार छात्र/छात्राओं को पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में वितरण किया जा चुका है। बाकी बच्चों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराया जायेगा।