
यूपी: नितिन अग्रवाल के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी समाजवदी पार्टी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने की तैयारी कर रही है वही उनके विरोध में समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि विधायकों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नितिन अग्रवाल का चुनाव जीतना तय हैं लेकिन उसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारेगी। बता दें कि नितिन अग्रवाल समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही विधायक बने हैं।
बताया जा रहा है कि नितिन अग्रवाल के चुनाव का विरोध सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही करेंगे। वही योगी सरकार के द्वारा 18 अक्टूबर को एक दिवसी बुलाए गए विधानसभा सत्र के दौरान नितिन अग्रवाल को डिप्टी स्पीकर का चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है। हरदोई से समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल भाजपा में पहले ही शामिल हो चुके हैं।
नाकामी छुपा रही है भाजपा
बता दे कि नितिन अग्रवाल के प्रत्याशी बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए साजिश ऊपर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। क्योंकि चुनाव से कुछ दिन पूर्व ही डिप्टी स्पीकर का चुनाव कराने का कोई औचित्य ही नहीं है।