
Jharkhand: जल्द बनेगा गोविंदपुर- साहेबगंज मार्ग पर इंडस्ट्रियल कॉरीडोर, CM सोरेन ने दिए निर्देश
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने बृहस्पतिवार को राज्य की लंबित सड़क परियोजनाओं को समय से पूरा करने और गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-साहेबगंज सड़क (Govindpur-Jamtara-Dumka-Sahebganj Road) पर औद्योगिक गलियारा विकसित करने की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया.
सोरेन ने रोड निर्माण विभाग की बैठक में ये निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अगल-अलग सड़क परियोजनाओं की प्रगति, नई सड़क निर्माण से संबंधित कार्य योजनाओं और राजस्व संग्रह की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सड़कें अच्छी और समय पर बनें. लंबित सड़क परियोजनाओं का कार्य तेजी के साथ पूरा किया जाए. नई सड़कों के निर्माण में उसकी उपयोगिता का विशेष ध्यान रखा जाए.’’
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-साहिबगंज मार्ग पर औद्योगिक गलियारा विकसित करने की काफी संभावनाएं है. इस मार्ग में कुछ इलाकों का चयन कर उसे वेयर हाउस, लॉजिस्टिक सेंटर अथवा उद्योगों को विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाएं. उन्होंने कहा कि इससे यह सड़क संथाल परगना क्षेत्र की जीवन-रेखा बन सकती है.
425 सड़कों का सर्वेक्षण हो चुका है
सीएम सोरेन ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभिन्न खानों के क्षेत्रों में समर्पित सड़क बनाने की दिशा में कार्य योजना बनाएं. ऐसी सड़कों के निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ये घनी आबादी अथवा गांवों को ज्यादा प्रभावित नहीं करे. इस मौके पर विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य में कुछ सड़कों पर टोल प्लाजा प्रस्तावित है. यहां मालवाहक वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा. इस संबन्ध में 425 सड़कों का सर्वेक्षण किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि टोल प्लाजा के लिए सड़कों का चयन इस तरह किया जाए कि उसका आम जनता पर बोझ नहीं पड़े. इसके अलावा ऐसी सड़कों की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए तथा यहां से कितना राजस्व प्राप्त हो सकता है, इसका भी बारीकी से आकलन किया जाए.