
मऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में होने वाले 7 मार्च के मतदान को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल पुरजोर लगाए हुए हैं वही मऊ के मधुबन विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया।
रैली के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला। और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विकास की नीतियों पर केवल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
गौरतलब है कि मधुबन के पति मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में होली और दिवाली एक साथ बनेगी। वहीं सरकार की नीतियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में सभी उज्ज्वला योजना की ग्रस्त महिलाओं को होली और दिवाली में एक एक गैस सिलेंडर मुक्त किया जाएगा और वही बेटी के जन्म पर 25000 हजार की एकमुश्त रकम देंगे।
दरअसल चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने वाले दारा सिंह का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा चिंता नहीं करें, उन्हें ठोक बजा कर लाए हैं सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा सब को दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं को रोने का कार्य किया जा रहा है। और वही बुलडोजर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा बुलडोजर बोलता नहीं बल्कि बोलती बंद करता है।