
यूपी: आज जेल से रिहा होंगे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान
23 महीने जेल में रहने के बाद आजम खां आज शाम 4:00 बजे सीतापुर जेल से रिहा
लखनऊ: सीतापुर जेल में पिछले 2 सालों से बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम आज जेल से बाहर आएंगे। बता देंगे करीब 23 महीने जेल में रहने के बाद आजम खां आज शाम 4:00 बजे सीतापुर जेल से रिहा होंगे। अब्दुल्लाह आजम को सभी मामलों में रामपुर कोर्ट से जमानत मिल रही है और वह आज ही सीतापुर जेल से रिहा होंगे। जेल से रिहा होने के बाद अब्दुल्लाह आजम चुनाव लड़ेंगे या नहीं अभी इस पर संशय बरकरार है यदि अब्दुल्लाह आजम चुनाव लड़ेंगे तो समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट दे सकती हैं।
आपको बता दें कि अब्दुल्लाह आजम पर 4 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे और सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है तीन मामलों में विधायक की परवाह नहीं सीतापुर जेल भेज दिए गए आप केवल काम की औपचारिकता बाकी है इसके बाद वह जेल से बाहर आ जाएंगे अब सवाल उठता है कि अब्दुल्लाह आजम के ऊपर कई आपराधिक मामले लंबित हैं तो क्या वह चुनाव लड़ने के योग्य है।
आज के समय में अब्दुल्ला आजम के ऊपर जो मुकदमे के हालात है उसके मुताबिक उनके चुनाव लड़ने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। गलत जन्म प्रमाण पत्र देने का मामला ऊपर जरूर साबित हुआ था इसके चलते 16 दिसंबर 2019 को उनकी विधायक ही चली गई थी लेकिन इससे उनके चुनाव लड़ने पर कोई पाबंदी नहीं लगेगी।