
भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया जानिए क्यों लगाया शिवसेना पर हत्या की साजिश आरोप?
महाराष्ट्र बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने सीएम उद्धव ठाकरे पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है।
मनसुख की तरह हत्या करने का लगाया आरोप
किरीट सोमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जिस तरीके से ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या की गई। उसी तरह से ठाकरे सरकार मेरी हत्या करवा सकती है। लेकिन मैं बिना डरे ठाकरे सरकार के घोटालों को उजागर करता रहूंगा। सोमैया ने कहा कि पुणे के शिवाजीनगर कोरोना उपचार केंद्र में 100 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।
सीएम पर लगाया था गंभीर आरोप
किरीट सोमैया का आरोप है कि, कोरोना काल में सीएम के इशारे पर ही यह कोरोना उपचार केंद्र का ठेका दिया गया था। इस कोरोना उपचार केंद्र में 3 कोरोना संक्त्रस्मितों की मौत हो चुकी है। वहीं इसी मामले की शिकायत करने के लिए किरीट सोमैया पुणे गए थे। तभी शिवसेना कार्यकर्ता उनकी हत्या करने के लिए पुणे महानगरपालिका कार्यालय के पास पहले से घात लगाए हुए थे।
किरीट सोमैया ने आयुक्त से की थी मुलाकात
बता दें कि, बीते शनिवार को किरीट सोमैया पुणे महानगरपालिका कार्यालय में आयुक्त विक्रम गोखले को मिलकर जब बाहर निकल रहे थे। उसी समय शिवसेना शहर अध्यक्ष संजय मोरे ने किरीट सोमैया को पुणे में हुए अन्य घोटालों की जांच की मांग करने के लिए निवेदन दिया। उसी समय घटनास्थल पर तैनात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किरीट सोमैया पर हमले का प्रयास किया जिससे किरीट सोमैया सीढ़ी से नीचे गिर गए और उन्हें तत्काल पुणे के संचेती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविवार को किरीट सोमैया को अस्पताल से डिसचार्ज किया गया और वे मुंबई लौट आए हैं। वहीं पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर हमला करने वाले शिवसेना के 8 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। जिसमें शिवसेना शहर प्रमुख संजय मोरे सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।