
किसी के भी बहकावे में ना आए किसान : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को लेकर बड़ा बयान दिया है। लखनऊ से कानपुर पहुंचे मौर्य ने कहा कि सदैव किसान के साथ यूपी सरकार है। किसानों के हित को लेकर हम उनके साथ हैं। वह लोग किसी भी नेता या राजनीतिक दल के बहकावे में न आएं।
संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत आज मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में चल रही है। जहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई है। यूपी के साथ-साथ यहां पर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड और अन्य राज्यों के किसान पहुंचे हैं।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत को लेकर कहा कि किसान देश के अन्नदाता वह किसी के भी गुमराह करने पर ना आए। यूपी सरकार हमेशा उनके साथ रहेगी और उनके हित की बात करेगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है। देश और प्रदेश में किसानों को पूरा सम्मान दिया जाता है। हमारी सरकार किसानों के खिलाफ नहीं है। किसी भी राजनीतिक पार्टी या किसी भी नेता के बहकावे में किसान बिल्कुल ना आए। वह लोग जो 8 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं यह बिल्कुल भी सही नहीं है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि वास्तव में यह किसानों का नहीं सपा बसपा और कांग्रेस का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए भाजपा ने हमेशा से काम किया है। किसानों के लिए कांग्रेस ने कोई काम किया हो तो बताएं और अगर काम अच्छा है तो उसकी तारीफ भी करें।
कांग्रेस हमेशा से नेगेटिव काम करते आई है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी किसानों से मेरी अपील है कि आप लोग किसी भी राजनीतिक दल के गुमराह करने पर ना आए और ना ही किसी नेता के उकसाने पर यह दल के उकसाने पर आए।
कुछ राजनीतिक दल आप के भले बनने का दावा करेंगे लेकिन जब इनकी सरकार थी तब इन लोगों ने आपकी लिए क्या किया। किसानों की हित की बात करने के लिए इनको तो मौका भी मिला था। यह लोग देश और प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे इनको कुछ भी प्राप्त नहीं होगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहां की पीएम और सीएम हमेशा से ही अन्नदाताओं का पूरा सम्मान करते थे और करते रहेंगे। केंद्र सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी किसानों के लिए काम कर रही है।
किसान महापंचायत सिर्फ देश का माहौल खराब कर रही है। सीएम योगी किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने नहीं देंगे। मुजफ्फरनगर की अराजक स्थिति से निपटने के लिए आज भी वहां पर पर्याप्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। जिससे कि किसी का भी नुकसान ना हो।