
Jammu-Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी
Jammu-Kashmir: आज से राष्ट्रपति रामनाथ काविंद (President Ram Nath Kavind) का कश्मीर में दौरा शुरू हो रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए कश्मीर घाटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। शनिवार देर रात सुरक्षाबलों और पुलिस को कुलगाम के मुनंद में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली।
इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) आतंकियों के छिपे हुए ठिकाने को घेर लिया। दोनों ओर से जवाबी कार्रवाई में अब तक सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी मिली है। अन्य जानकारी प्रतीक्षारत हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और दोनों ओर से जारी फायरिंग में अभी तक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। एनकाउंटर अभी भी जारी है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कुलगाम के मुनंद में मुठभेड़ जारी है और बहरहाल एक आतंकी को मार गिरा दिया गया है।
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के शोकबाबा, बांडीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान एक सैन्यकर्मी भी जख्मी हो गया।
बांडीपोरा में बीते दो सालों के दौरान आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच यह पहली मुठभेड़ है। इससे पूर्व 11 नवंबर 2019 को बांडीपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर किए गए थे।