Trending

दर्दनाक : हरियाणा में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा, 15 छात्रों सहित 40 घायल, एक की मौत

जींद : हरियाणा के जिला जींद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस हादसे सडक हादसा जींद-रोहतक रोड पर जैजैवंती गांव के पास हुआ हैं । इस हादसे में ट्रक और रोडवेज बस की भयंकर टक्कर हो गयी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।  पुलिस हादसे की जांच कर रही है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बस में सवार 15 छात्रों समेत 40 अधिक सवारियां घायल हो गई। घायलों में ज्यादातर विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र शामिल हैं। जींद की सीआरएसयू यूनिवर्सिटी में आयोजित गवर्नर के कार्यक्रम ने शामिल होने के बाद छात्र और टीचर वापस लौट रहे थे।

ये भी पढ़े :- संविधान दिवस समारोह का हिस्सा बने पीएम मोदी, परियोजनाओं के तहत नयी पहलों का किया शुभारंभ

पुलिस द्वारा हादसे के बारे में दी गयी जानकारी में बताया गया की,  ”किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बस को शनिवार सुबह चालक कृष्ण और परिचालक महेश जींद बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर गुरुग्राम के लिए निकली थी।  जींद-रोहतक मार्ग पर निर्माण का काम चल रहा है. इसके कारण रास्ते को वन वे किया हुआ है।  जब रोडवेज बस गांव जैजैवंती के निकट पहुंची तो सामने से फीड से भरा हुआ ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे के समय बस व ट्रक दोनों की स्पीड ज्यादा थी।  इसमें रोडवेज व ट्रक के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. ट्रक चालक कैबिन में ही फंस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। ”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: