
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के अब कुछ ही महीने बचे हैं । ऐसे में चुनाव को नजदीक देखते हुए भाजपा के केंद्र सरकार के मंत्रियों का दौरा अभी यूपी में बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को देखकर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा हार को सामने देखकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मची हुई है। इसीलिए हर हफ्ते कोई ना कोई यूपी दौड़ा चला रहा है। इस दौरान अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता लखीमपुर की जीत में भाजपा का पराजय जुलूस निकालेगी ।
गौरतलब है कि आज दो दिवसीय काशी दौरे पर आए अमित शाह आगामी चुनाव रणनीति को लेकर बैठक करेंगे। तो वही केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडवीया के साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी राजधानी लखनऊ में मौजूद हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार केंद्रीय मंत्रियों के उत्तर प्रदेश दौरे प्रस्तावित हो रहे हैं जहां वह किसी ना किसी प्रकार से लोगों को फिर से सत्ता में वापसी के लिए लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अखिलेश ने पोस्ट किया ट्वीट
बता दें कि केंद्रीय मंत्रियों के लगातार उत्तर प्रदेश दरों को देखते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कहा कि उत्तर प्रदेश में अपनी हार सामने देखकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मची हुई है, इसलिए हर हफ्ते कोई ना कोई दौड़ा चला रहा है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार का डर जितना बढ़ेगा उतने ही उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेताओं के दौरे भी बढ़ेंगे।