
”यौन शोषण” को लेकर जानिए बॉलीवुड का काला सच, जाने किन अभिनेत्रियों को करना पड़ा इसका सामना
देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में ‘यौन शोषण’ के मामले आए दिन सामने आते ही है। शायद देश की बड़े से छोटे हर तबके की लडकी को इन चीजों का सामना करना ही पड़ता है। कभी काम की जगह, कभी स्कूलों में, कोचिंग में घर में और न जानें कहाँ – कहाँ ? ऐसे में आम ही बल्कि मशहूर और जानी – मानी महिलाओं को भी इन चीज का सामना करना पड़ा है। इस मामले में आज हम खुलासा करने जा रहे है की बॉलीवुड की वे कौन सी अभिनेत्रियाँ है जिनको ‘यौन शोषण’ का समाना करना पड़ा है।
आइए जानते हैं कौन है वो अभिनेत्री जिनको करने पड़ा ‘यौन शोषण’ का समाना
स्वरा भास्कर
इस बात का खुलासा करते हुए स्वरा भास्कर ने एक साक्षात्कार में बताया की, जब वे फिल्म ” प्रेम रतन धन पायो” कर रही थी। उस समय राजकोट हवाई अड्डे पर जब फिल्म की कास्ट प्रोमोशन के लिए उतरी इस दौरान उन्हें छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा । उन्होने बताया की, जबकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गये थे। ”
कल्कि कोचलिन
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने भी एक टीवी इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया की, उन्हें 9 साल की उम्र में ” यौन शोषण” का सामना करना पड़ा था।
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने भी एक इंटरव्यू में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए इस बात की खुलासा किया और बताया की, उन्हें तकरीबन 13 साल की उम्र में ” यौन शोषण ” का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया की , यह घटना मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में घटित हुई थी।
दीपिका पादुकोण
