
चारधाम यात्रा के दौरान हुई मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ से मांगी रिपोर्ट
उत्तराखंड : चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान अबतक 28 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने तीर्थयात्रियों की मौत(death ) की चमोली जिले(Chamoli District) के सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। 3 मई से चारधाम यात्री की शुरुआत हुई है। इन 9 दिनों में 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। वहीं विभाग की ओर से बताया गया कि ये सभी मौते हार्ट अटैक, हाइपरटेंशन और अन्य बीमारियों से हुई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री धाम में दस, केदारनाथ में आठ, गंगोत्री में तीन, बद्रीनाथ में दो तीर्थयात्रियों की मौत हुई है।
विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यमुनोत्री धाम(Yamunotri Dham) में दस, केदारनाथ में आठ, गंगोत्री में तीन, बद्रीनाथ में दो तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. जिन लोगों की मौत इस दौरान हुई है उसमें 17 पुरुष और छह महिला यात्री शामिल है. इसमें से 5 मृतकों की उम्र 45 वर्ष से कम है और 18 की उम्र 50 साल से भी अधिक है.