
यूपी : कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पहला लखनऊ दौरा आज, तैयारी का लेंगें जायजा
तीन दिवसीय लखनऊ दौरा बहुत अहम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सत्ता को हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी जहां जमीनी स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है प्रदेश में एक बार फिर जीत का खाका तैयार करने के लिए मोदी केबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहली बार आज लखनऊ पहुंच रहे हैं।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान का या तीन दिवसीय लखनऊ दौरा बहुत अहम है यह उनका पहला दौरा है। धर्मेंद्र प्रधान आज दोपहर राजधानी पहुंचकर बीजेपी दफ्तर में बैट को में हिस्सा लेंगे इस दौरान उनके साथ यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह और सभी से चुनाव प्रभारी भी शामिल होंगे।
प्रदेश कार्यालय होने वाली बैठक में संगठन के पदाधिकारी समेत संगठन मंत्री सुनील बंसल स्वतंत्र देव सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों उपमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र प्रधान के पास कई राज्यों में चुनाव कराने का अनुभव है अब उनको इसी के तर्ज पर उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई अब देखना यह होगा कि वह अपने अनुभव से क्या फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता को वापस ला सकते हैं