IndiaTrending

विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, भारत का डेयरी कोऑपरेटिव नेटवर्क बना मिसाल…

पिछले कुछ समय में भारत के अनेक राज्यों में लंपी नाम की बीमारी से पशुधन की क्षति हुई है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(narendra modi) ने इंडियन एक्सपो मार्ट(indiaexpomart) में विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि, विश्व के अन्य विकसित देशों से अलग, भारत में डेयरी सेक्टर की असली ताकत छोटे किसान हैं। आज भारत (india)की डेयरी कोऑपरेटिव विशाल नेटवर्क जैसी मिसाल पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है।

पीएम मोदी(pmmodi) ने कहा कि, पिछले कुछ समय में भारत के अनेक राज्यों में लंपी नाम की बीमारी से पशुधन की क्षति हुई है। विभिन्न राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र सरकार इसे कंट्रोल करने की कोशिश में है साथ ही हमारे वैज्ञानिकों ने लंपी त्वचा रोग की स्वदेशी वैक्सीन भी तैयार कर ली है। हम पशुओं के यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर भी बल दे रहे हैं। हमने संकल्प लिया है कि 2025 तक हम शत प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज़ और ब्रुसलॉसिस की वैक्सीन लगाएंगे।

यूपी: रोजगार को लेकर सीएम का फैसला, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में बनेगी आईटी सिटी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत, डेयरी पशुओं का सबसे बड़ा डेटाबेस तैयार कर रहा है। डेयरी सेक्टर से जुड़े हर पशु की टैगिंग हो रही है। आधुनिक टेक्नोल़ॉजी की मदद से हम पशुओं की बायोमीट्रिक पहचान कर रहे हैं। हमने इसे नाम दिया है- पशु आधार। । 2014 में भारत में 146 मिलियन टन दूध का उत्पादन होता था। अब ये बढ़कर 210 मिलियन टन तक पहुंच गया है। यानि करीब-करीब 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर में महिला शक्ति 70 फीसदी कार्यबल का प्रतिनिधित्व करती है। भारत के डेयरी सेक्टर की असली कर्णधार महिलाएं हैं। इतना ही नहीं भारत के डेयरी कॉपरेटिव्स में भी एक तिहाई से ज्यादा सदस्य महिलाएं ही हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: