
वाराणसी: तीन साल बाद दोबारा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री जुगनाथ 21 अप्रैल को काशी पहुंचेंगे। पीएम के बनारस पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। पीएम जुगनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। प्रधानमंत्री भारत के आठ दिनों के दौरे पर आएंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री 21 अप्रैल को वाराणसी के बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे।
वाराणसी दौरे के दौरान पीएम जुगनाथ गंगा दर्शन के साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे। दौरे को लेकर माना रहा है कि, व्यापार समेत अन्य मामलो को लेकर सीएम योगी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ अपनी पत्नी कोबिता जुगनाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की आठ दिन की यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचे हैं।