
राजस्थानः कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस
राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा का आज निधन हो गया। भंवर लाल शर्मा चुरू जिले के सरदारशहर
चूरू की सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे शर्मा
कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवरलाल शर्मा सात बार विधायक रहे
राजस्थान: राजस्थान(rajasthan) के वरिष्ठ कांग्रेस नेता (congress)विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा (bhanwarlalsharma)का आज निधन हो गया। भंवर लाल शर्मा चुरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक तो उन्हें शनिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहीं उन्होंने आज सुबह करीब 8:00 बजे अंतिम सांस ली। भंवरलाल शर्मा 2018 में सातवीं बार कांग्रेस से विधायक बने थे। भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। शर्मा राजस्थान की राजनीति के दिग्गज नेता थे।
आपको बता दें कि शर्मा पहली बार 17 अप्रैल 1945 में विधायक बने थे। 1990 में राजस्थान सरकार में मंत्री भी रहे इससे पहले विधानसभा में उप मुख्य सचेतक भी रहे हैं।
सीएम गहलोत ने जताया दुख…..
सीएम अशोक गहलोत ने विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन पर दुख जताया है गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि काफी समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे उनके स्वास्थ्य को लेकर में उनके परिवारजनों के संपर्क में था। कल रात s.m.s. अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से जानकारी ली और परिवार से मुलाकात की थी ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में प्रबल संबल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।