
मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला : कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर प्रशासन ने लगाई रोक, जानिए क्या है वजह ?
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में शुरू होने जा रहे श्रावणी मेले में बाबा गरीबनाथ के दर्शन के लिए आने वाले कांवरियों को लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा है. जिसकों लेकर प्रशासन न सुविधाएं और अधिक बढ़ाई जाएंगी। चंद्रहट्टी से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर व आसपास के इलाकों में विवाह भवनों में भी कांवरियों के ठहराने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उसमें कमरे से लेकर पेयजल, शौचालय व बिजली की पूरी व्यवस्था रहती है। एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”नगर थाना, मिठनपुरा थाना, काजीमोहम्मदपुर थाना तथा सदर थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विवाह भवनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। सूची आने के बाद एक-दो दिनों में विवाह भवन के संचालकों के साथ बैठक कर सहमति ले ली जाएगी।”
ये भी पढ़े :- बसपा सांसद की मांग पर जौनपुर को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात
इस नए अंदाज में कांवरियों का होगा स्वागत
मुजफ्फरपुर श्रावणी मेले में पहुंचने वाले कावरियों के स्वागत का भी विशेष अंदाज में व्यवस्था की गयी है. इसके चलते सोमवार को कांवरियों का गुलाब जल से स्वागत किया जाएगा। प्रभात सिनेमा और माखनसाह चौक के पास दोनों तरफ गुलाब जल का फुहाड़ा वाला पंखा लगाया जाएगा। वहां से गुजरने वाले सभी कांवरिएं खुशनुमा माहौल में बाबा गरीबनाथ का दर्शन कर सकेंगे।
ये भी पढ़े :-Uadaipur Murder: अब अमरावती में उदयपुर हत्याकांड की तर्ज पर केमिस्ट की हत्या
प्रशासन ने कांवर यात्रा में डीजे बजाने पर लगाई रोक
प्रशासन ने श्रावणी मेले में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया गया है। कांवरियों के मनोरंजन के लिए लाउडस्पीकर की अनुमति दी गई है। इससे ध्वनि प्रदूषण काफी हद तक रुकेगी। इसके अलावा माखनसाह चौक से लेकर पुरानी बाजार तक सड़क किनारे किसी तरह के प्रसाद की दुकान या कोई भी शिविर बगैर एसडीओ के इजाजत से नहीं लगेगी।