
यूपी: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, थाने में साफ-सफाई के साथ स्वच्छ पेयजल व प्रसाधन उपलब्ध कराएं
योगी आदित्यनाथ निर्देश निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में कठोर से कठोर अभियान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के शुद्धिकरण सुशासन एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रत्येक पुलिस थाने में आम जनता के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित किया जाए। वही जन सामान में बैठने एंड स्वच्छ पेयजल व प्रशासन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देश निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में कठोर से कठोर अभियान चलाया जाए साथी थाने को सचिन सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण का भी कार्य किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्देश के पश्चात अपर मुख्य सचिव रमेश कुमार अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर के थाना राजघाट में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार मिश्रा के द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर पूरे थाने के स्टाफ के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए स्थानीय जनता के सहयोग से राजघाट परिसर के जीर्णोद्धार के लिए कार्य किया गया और साथ ही प्रणाम स्वरूप थाना परिसर का कायाकल्प हो गया।
इतना ही नहीं इस कड़ी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए महिला हेल्पलाइन महिला विश्रामालय कराया गया इसके थाने पर आने वाली महिला आगंतुकों को किसी तरह से कोई असुविधा ना हो।