
TrendingUttar Pradesh
यूपी: डेंगू के बिगड़ते हालात के चलते हाई कोर्ट सख्त
कोर्ट ने सरकार ने 24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ( up) के तमाम बड़े शहरों में डेंगू ( dengue) की बीमारी तेजी के साथ फैल रही है। स्वास्थ्य विभाग ( health ministry) की तरफ से उठाए जा रहे सभी कदम फेल साबित हो रहे हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए हाईकोर्ट ( high court) की लखनऊ बेंच में एक याचिका दाखिल की गई। जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार ने 24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जेजे मुनीर की डिवीजन बेंच ने गुरुवार इस मामले में सुनवाई करते हुए साफ तौर पर कहा है कि सरकारी आंकड़े और इंतजाम दोनों ही जमीनी हकीकत से काफी दूर है। अफसरों को आंकड़ों की बाजीगरी के बजाय ग्राउंड पर ऐसे काम करने चाहिए जो लोगों को नजर भी आए। 24 घंटे में रिपोर्ट पेश की जाए।