
कानपुर: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा। पाल सिंह यादव ने कहा कि देश की सत्ता में बैठे योगी सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है। बता दें कि शिवपाल सिंह यादव आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं।
आपको बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता में भाजपा के साथ पूरी तरह से खत्म हो गई है जिसके चलते प्रदेश की जनता अब इन झूठे और निकम्मा से मुक्ति चाहती है। शिवपाल ने कहा कि इसके लिए आप सभी विपक्षी दलों को भाजपा के प्रति खुलकर सामने आना चाहिए वहीं समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया लेकिन उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में इस बार का विधानसभा चुनाव दिशा और दशा तय करने जा रहा है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सफाई के बाद भाजपा के पतन का मार्ग खुलेगा क्योंकि प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई और किसान आंदोलन के चलते किसान भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे।