
कासगंज हादसा: दुकान में घुसी बस, दंपती सहित तीन की मौत
घटना नसरतपुर निवासी रमेश उनकी पत्नी निर्मला,राहगीर माल गोदाम मार्ग से गुजर रहे थे तभी एक
कासगंज: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के माल गोदाम महापुराण आज दोपहर एक अनियंत्रित निजी बस ने दंपति सहित तीन राहगीरों को कुचल दिया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। लकीरों को टक्कर मारने के बाद बस सीधे सड़क के किनारे एक डीजे की दुकान पर जा घुसी यहां दुकान में बैठे दुकानदार समेत कई लोग बाल-बाल बच गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
जानकारी के मुताबिक घटना नसरतपुर निवासी रमेश उनकी पत्नी निर्मला,राहगीर माल गोदाम मार्ग से गुजर रहे थे तभी एक अनियंत्रित निजी बस माल गोदाम मार्ग की लड़ाई सबसे पहले की रिक्शा को टक्कर मारी जिसका रिक्शा पलट गया ।
दुकान में घुसी बस
घटना के बाद पुलिस ने बताया कि बस रहते हुए एक डीजे की दुकान में जा घुसी। हादसे में रमेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और एक अज्ञात वृद्धि रागिनी निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजन मौके पर आने के बाद में चित्रकार मच गया।
बता दें कि जब बस डीजे की दुकान में घुसी तक डीजे में 7 से 10 लोग मौजूद थे। वहां मौजूद दुकानदार व अन्य लोग इधर-उधर दौड़ कर अपनी जान बचाई हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मित्रों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है।