
आगरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यूपी में एकबार फिर से बीजेपी सत्ता में वापसी कर चुकी है। कुर्सी की इस लड़ाई में सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं लड़ रहे थे। बल्कि उनके समर्थक भी तरह-तरह की मान-मनौती कर रहे थे। ऐसी ही आगरा में एक साधु पिछले 41 दिनों से समाधि ले रखी थी। साधु सीएम योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाधि ली थी।
फकीर बाबा उर्फ राम प्रकाश शर्मा की उम्र 100 साल से भी ज्यादा है। वह ताजमहल के पूर्वी गेट के पास बने मंदिर में रहते हैं। फकीर बाबा ने 41 दिन पहले उन्होंने अन्न-जल त्याग कर समाधि ले ली थी। उनका कहना था कि, जबतक योगी आदित्यनाथ सीएम नहीं बनेंगे वो अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे।
10 मार्च को जब चुनाव के नतीजों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली तो बाबा ने भी अपनी समाधि खत्म करते हुए भंडारे का आयोजन किया।