
शामली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पहले चरण के लिए आज 11 जिलों की 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी में शामली के कैराना में गरीब वर्ग के मतदाताओं पर डरा धमकाकर वोट की लाइन से वापस भगाए जाने का आरोप लगाया है। किसी भी समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेते हुए भाई युक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा,”शामली जिले की कैराना आठ विधानसभा के ग्राम बिंदु खेड़ा में बूथ संख्या 347, 348,349,350 पर गरीब जनता को डरा धमका कर वोट की लाइन से वापस भेजा रहा है। वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले करवाई का सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।
वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में पड़ी कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदाताओं में वोट डालने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। इसी के चलते सुबह 9:00 बजे तक शामली में लोगों ने 9 फीसद मताधिकार का प्रयोग किया।