
वाराणसी: दूध प्लांट के साथ ही दुग्ध क्रांति की आधारशिला भी रखेंगे प्रधानमंत्री
अमूल प्लांट के शिलान्यास के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश भर के दूध और दुग्ध उत्पादन करने वालों के उत्पादों की गुणवत्ता का मानक तय करने की भी शुरुआत करेंगे। बता दें कि वाराणसी के पिंडरा के कनखियों में अमूल प्लांट के शिलान्यास के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की 2 योजनाओं की भी जांच करेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय मानक ब्यूरो की तर्ज पर दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता के मानक की शुरुआत होगी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम नगर के दूध प्लांट का संचालन बायो गैस से शुरू करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद दिव्य काशी विथ काशी अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को वाराणसी में एक बार फिर आगमन करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमूल प्लांट के शिलान्यास के साथी वाराणसी की 25 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे इसके साथ ही देशभर के दुग्ध उत्पादकों के वर्तमान गुणवत्ता मानक तय करने की भी शुरुआत करेंगे।
ग्रामीणों को अपने हाथ से घरौनी देंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को सेवापुरी ब्लाक के ग्रामीणों को घरौली वितरण भी करेंगे। इसके साथ ही जिले भर के करीब 60000 लोगों को घरों में मिल जाएगी सर्वे के आधार पर बरौनी तैयार कर ली गई है। सर्वे के आधार पर घरों में तैयार कर ली गई है और इसमें आपत्तियों के लिए समय सीमा भी तय की गई है।