
दिल्ली : देश में 5 दिनों के अंदर 233 अफगानी पहुंचने पर सुरक्षा एजेंसियां हुए अलर्ट
अफगानिस्तान पर आए तालिबान संकट के बाद भारत आने वाले अफगानियों का सिलसिला बढ़ गया है। दिल्ली के लाजपत नगर में बीते पांच दिनों के अंदर कुल 223 अफगानी पहुंचे हैं। भारत में बड़ी संख्या में अफगानी लोगों के पहुंचने के चलते सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
एजेंसियों ने आशंका जताई कि किसी वारदात के लिए अफगानियों के साथ तालिबान के कुछ शरारती तत्व भारत में प्रवेश कर सकते हैं। जिसके चलते भारत आने वाले अफगानियों की फिजिकल चेकिंग को बढ़ा दिया गया है। लाजपत नगर और उसकी आसपास की सभी कॉलोनियों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध कर दी गई है। दिल्ली पुलिस अफगानियों को लेकर गृहमंत्रालय से संपर्क बनाए हुए है।
इस बात की पुष्टि करते हुए दक्षिण-पूर्व के डीसीपी आरपी मीणा कहा कि बीते पांच दिन में अफगानिस्तान से कुल 223 अफगानी दिल्ली पहुंचे हैं। ये अफगानी लोग लाजपत नगर में रह रहे हैं। जिला पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बीते पांच दिनों में जो 223 अफगानी पहुंचे हैं उनमें से कुल 105 पुरुष और 67 महिलाएं और 51 बच्चे हैं।
अफगानिस्तान आए लोगो में अधिकतर पुरुष ऐसे हैं, जिनके बच्चे अफगानिस्तान में ही छूट गए हैं। भारत पहुंचे ये अफगानानिस्तानी पुरुष अपने बच्चों को भारत लाने के जुगाड में लग गए हैं। दक्षिण-पूर्व के एक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी अफगानी नागरिकों की उनके घर तथा उनके सामान की फिजिकल चेकिंग शुरू कर दी गई है।
अफगानियों से सी फार्म भराया जा रहा है। सी फार्म में विदेशियों के पासपोर्ट, वीजा, काम तथा भारत आने का कारण सहित पूरा विवरण लिखाया जाता है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी अफगानियों से सी फार्म भराया जा रहा है। लाजपत नगर थाने की कई टीमें इस काम के लिए लगाई गई हैं। पिछले पांच दिन में लाजपत नगर थाना पुलिस ने कुल 133 सी फार्म भराएं हैं। ये फार्म भराकर थाने में जमा किए जा रहें है। ये फार्म भारत आने वाले सभी विदेशी नागरिकों से भराया जाता है। लाजपत नगर से अफगानी नागरिक भारत के दूसरे हिस्सों से भी पहुंच रहे हैं।
अलर्ट मोड पर आई खुफिया एजेंसियां
अफगानिस्तान पर आए तालिबान संकट के चलते भारत आने वाले अफगानियों का सिलसिला बढ़ गया है। सुरक्षा एजेंसियां ऐसे में अलर्ट मोड पर आ गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने कहा कि आशंका जताई जा रही है आईएसआई अफगानियों के साथ किसी तालिबानी अथवा आतंकी को भारत भेज सकता है। इस आशंका के चलते दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाई जा रही हैं।
लाजपत नगर सहित उसके आसपास की सभी कॉलोनियों में सुरक्षा को तेज करने के साथ-साथ खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। जबकि अभी तक अफगानियों के साथ कोई भी शरारती तत्व दिल्ली नहीं आया है।