
लखनऊ :राजधानी में बढ़ता डेंगू का कहर, होमियोपैथ की दवा कारगर
डेंगू बुखार के लक्षण...
लखनऊ : प्रदेश में कोरोना की धीमी रफ्तार के बाद अब एक बार फिर डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में प्रतिदिन डेंगू मरीज मिल रहे हैं अब राजधानी में आलम यह है कि डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के करीब जा पहुंची हैं।उत्तर प्रदेश की राजधानी में डेंगू और बुखार के मरीजों का ताता लगा हुआ है। डेंगू के इलाज और बचाव में एलोपैथ के साथ-साथ होम्योपैथ दवा यूपाटोरियम परसोली एटम बेहद कारगर साबित हो रही है।
डेंगू बुखार के लक्षण…
डेंगू बुखार के क्या लक्षण की बात की जाए तो तेज बुखार के साथ आंखों में जलन हड्डियों का दर्द मुख्य तौर पर होता है। चिकित्सकों के अनुसार डेंगू के इलाज के लिए यूपीटोरियम परफोलिएटम नाम की दवा रामबाण साबित हो रही हैं । बताया गया है कि इस दवा के उपयोग से शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ाने में काफी मदद मिल रही है। होम्योपैथिक चिकित्सा डॉक्टर एनके पाठक के मुताबिक पपीते के पत्तों का जूस शामिल किया गया है।
खास बात यह है कि डेंगू के लिए होम्योपैथिक की दवा की छात्रा की काफी है एक खुराक में 4 से 6 गोलियां लेनी पड़ती है बच्चों और बड़ों की खुराक में कोई अंतर नहीं है। होम्योपैथी दवा में प्लेटलेट्स बढ़ाने वाली दवा मौजूद है यादवा डेंगू होने से पहले भी ली जा सकती है। प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए कैरीका पपाया, जलअसोरा, दवाएं भी सहायक है।