
लखनऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी छोड़ साइकिल पर सवार हुए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के विधान परिषद प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अभी तक लिस्ट नहीं जा रही थी फिर भी स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय हो गया है।
हरियाणा: कांग्रेस विधायक को मिली धमकी, कहा- सिद्धू मूसेवाला जैसी होगी हालत
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य खली योगी सरकार में मंत्री थे चुनाव के वक्त भाजपा छोड़ सपा में आए थे। भाई विधानसभा चुनाव में फाजिलनगर से चुनाव हार जाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य उच्च सदन जाने की तैयारी की थी। वही अखिलेश यादव गैर यादव ओबीसी समुदाय के बड़े नेता को उच्च सदन भेज कर ओबीसी समुदाय को बढ़ा संदेश देने की कोशिश करेगी।
आपको बता दें कि विधान परिषद की 13 सीटों के लिए हो रहे चुनाव 9 जून तक होंगे वही विधायकों की संख्या के हिसाब से भाजपा के नाम और सपा के 4 प्रत्याशी विधान परिषद में जीत सकते हैं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बाल करहल विधानसभा सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव का नाम तय कर दिया गया है।
युवाओं के लिए भर्ती के अवसर, आज पीएम मोदी करेंगे ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ का एलान
समाजवादी पार्टी 4 विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशियों में एक मुस्लिम प्रत्याशी को ही टिकट देगी नहीं वह आम सेब के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे बिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद का भी नाम चल रहा है हालांकि उनका नाम मतदाता सूची में तू जाके होने के कारण ही उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।