
15 नवंबर को कानपुरवासियों को मिल सकता है सीएम का तोहफा, होगा पहला ट्रायल रन
यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। शासन ने निर्देश दिया है कि जब 15 नवंबर 2019 को एलिवेटेड ट्रैक का काम शुरू हुआ था तो ट्रायल रन भी थी उसी तारीख पर 2 साल में हो।
कानपुर वासियों के लिए सरकार ने एक खुशखबरी दी है। दरअसल सरकार ने मेट्रो का पहला ट्रायल 15 नवंबर 2021 के दिन रखा है। पहले यह ट्रायल 30 नवंबर को रखा गया था। बताया जा रहा है कि इसके साथ यूपी गवर्नमेंट पूरे देश में पहले चरण में सबसे ज्यादा तेज काम करवाने वाली सरकार बन गई है।
यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। शासन ने निर्देश दिया है कि जब 15 नवंबर 2019 को एलिवेटेड ट्रैक का काम शुरू हुआ था तो ट्रायल रन भी थी उसी तारीख पर 2 साल में हो। जल्दी ही यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक नई चुनौतियों को देखते हुए कानपुर पहुंचेंगे। इंजीनियरस को भी आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द नई डेडलाइन के अनुसार काम किया जाए।
बता दें कि अनुमान अनुसार जनवरी या फरवरी से जनता भी मेट्रो में सफर कर सकेगी। बताया जा रहा है कि रोजाना तकरीबन 5000 से ज्यादा पैदल राहगीर को इसका लाभ मिल सकेंगे। अब देखना है कि यह मेट्रो यूपी चुनावों में क्या जादू करती है ?
यह भी पढ़ें: लंबे समय से खाली पड़े होमगार्ड के पदों पर महिलाओं की होगी नियुक्ति