
India Rise Special
जम्मू के सांबा में बड़ा सड़क हादसा , एक ही परिवार पांच लोगों की हुई मौत
सांबा । जम्मू कश्मीर के जिला सांबा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ , जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत और एक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ। जब पूरा परिवार एक गाडी में सवार होकर जा रहा था, उसी समय गाडी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसकी वजह से मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” परिवार सांबा से मानसर रूट से गुजरते हुए श्रीनगर की ओर जा रहा था। मानसर रोड पर स्थित जमोड इलाके में एक तीखे मोड़ पर चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधा खाई में जा गिरी। मार्ग से गुजर रहे दूसरे लोगों व स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल मुख्य सड़क तक लाया गया और वहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।”